हरियाणा में अगले 5 दिनों तक बड़ेगा भीषण गर्मी का कहर , जरूर पढ़ें ये खबर
उत्तर भारत में अब गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. हरियाणा और चंडीगढ़ में पारा 40 डिग्री पार हो गया है. ऐसे में अब आसमान से आग बरस रही है. उत्तरी हरियाणा के मुकाबले दक्षिणी हरियाणा में ज्यादा गर्मी पड़ रही है.
मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ केंद्र ने हरियाणा के सभी जिलों के लिए हीटवेब का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अहम बात यह है कि 17 मई के बाद 18 मई को ज्यादा गर्मी पड़ेगी और पारा 45 डिग्री पार जा सकता है. 18 से 20 मई तक हीटवेब का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
अहम बात है कि हरियाणा के 20 शहरों में पारा 40 डिग्री पार है. यहां पर भीषण गर्मी पड़ रही है. सबसे अधिक पारा सिरसा में 43.1 डिग्री मापा गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा 46 डिग्री पार जा सकता है. बारिश के आसार नहीं हैं. उधर, महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन का तापमान क्रमश 43.0 डिग्री सेल्सियस और 43.6 दर्ज किया गया है. महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का रात्रि तापमान क्रमश 29.0 डिग्री सेल्सियस और 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ शहर में बुधवार को 41 डिग्री पारा दर्ज किया गया था.
चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा में आज से हीट वेव का अलर्ट जारी होने के बाद हेल्थ विभाग भी लगातार लोगों को गर्मी से बचने एडवाइजरी जारी की है.
मोहाली सिविल हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर पुनीत ने बताया कि गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए बहुत ही ऐतिहासिक बरतना जरूरी है. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए बाहर घूमने से बचें और सिर पर कोई टोपी या किसी चीज से ढक कर चलें. साथ पानी की बोतल जरूर रखें. बुर्जुर्ग, बच्चे और मरीज घर से बाहर ना निकले हैं.