https://www.choptaplus.in/

पत्र लेखन : 17 महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी पत्र

स्कूली परीक्षाओं, कॉलेज परीक्षाओं तथा कई प्रकार की परीक्षाओं में पत्र लेखन पड़ता
 
पत्र

पत्र लेखन एक कला है स्कूली परीक्षाओं, कॉलेज परीक्षाओं तथा कई प्रकार की परीक्षाओं में पत्र लेखन पड़ता है। इसके अलावा पत्र सरकारी कार्यालयों, रिश्तेदारों व अन्य कई प्रकार के पत्र लिखे जाते हैं।  आज हम आपको 17 एसे महत्वपूर्ण पत्र लिखकर दिखा रहे हैं जो हर क्षेत्र मे आपके काम आ सकते हैं। 

 चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र

टूटी -फूटी सड़कों की और ध्यान देते हुए नगर परिषद को पत्र

अपने जिलें के उपायुक्त को बाढ़ - पीड़ितों की सहायता करने के लिए पत्र .

अपने मित्र को नववर्ष के अवसर पर शुभकामना -पत्र

छात्रा वास में पौष्टिक खाद्य सामग्री न मिलनें पर मुख्याध्यापक को शिकायत पत्र ।

 अपनी भूल के लिए क्षमा - याचना करते हुए पिता जी को एक पत्र।

अपने नगर में समुचित सफाई बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए अनुज को पत्र.

राष्ट्रीय पर्वों पर मिष्टान-वितरण विषय को लेकर अपने मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र

दुर्घटना ग्रस्त होंने के कारण परीक्षा देने में असमर्थ होने के कारण प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

कक्षा -कक्ष में प्रकाश -व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र

Rajasthan